IPL 2025 CSK vs SRH 43rd Match Highlights: आईपीएल 2025 का 43वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (CSK vs SRH) खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। वहीं चेन्नई का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय नजर आने लगा है।
हैदराबाद की उम्मीदें बरकरार, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर?
बता दें कि यह हैदराबाद के लिए सीजन की तीसरी जीत रही, जिसके साथ उन्होंने अपने अगले सभी मैच जीतने के साथ 16 पॉइंट्स हासिल करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। 16 पॉइंट्स के साथ अक्सर टीमें आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं। दूसरी तरफ चेन्नई को सीजन की 7वीं हार झेलने पड़ी। अब चेन्नई के पास ज्यादा से ज्यादा 14 पॉइंट्स हासिल करने की उम्मीद है। इन पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं होता है।
पैट कमिंस की रणनीति ने किया कमाल (CSK vs SRH)
मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 19.5 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 155/5 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
रन चेज में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब हुई। टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा (00) के रूप में गंवा दिया। फिर टीम ने दूसरा विकेट छठे ओवर में 37 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड (19) के रूप में खोया। विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम ने तीसरा विकेट 9वें ओवर में 54 रन पर हेनरिक क्लासेन (07) के रूप में गंवाया।
फिर टीम को चौथा झटका 12वें ओवर में अच्छी पारी खेल रहे ईशान किशन के रूप में लगा, जिन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन स्कोर किए। किशन ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट 14वें ओवर में अनिकेत वर्मा (19) के रूप में खोया। फिर छठे विकेट के लिए नितीश रेड्डी और कमिंदु मेंडिस ने 49* (31 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान मेंडिस ने 32* और रेड्डी ने 19* रनों की पारी खेली।
Read more:
CSK vs SRH: चेन्नई को लगातार मिल रही हार, तो MS Dhoni ने चेपॉक की पिच को ठहराया जिम्मेदार!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।