Table of Contents
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट को एक जीत की याद के साथ समाप्त किया। तो वहीं चेन्नई की टीम अब अंक तालिका में 10वें स्थान पर है और वे उसी नंबर पर अपना सफर खत्म करने वाले हैं।
अगर उन्हें अपने अगले मैच में जीत मिलती है, तो उसके बाद भी वे उसी नंबर पर सफर समाप्त करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच में राजस्थान के लिए कौन 3 खिलाड़ी हीरो रहे हैं, जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है।
1. आकाश मधवाल (CSK vs RR)
तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अंतिम ओवरों में चेन्नई के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए और विकेट भी हासिल किए। यही वजह रही कि सीएसके की टीम 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी। मधवाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज रन नहीं बना सके।
2. युद्धवीर सिंह चरक (CSK vs RR)
युवा तेज गेंदबाज चरक ने शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसकी वजह से सीएसके की टीम शुरुआत के ओवरों में खुलकर नहीं खेल सकी। सिंह ने 4 ओवर में 47 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

3. वैभव सूर्यवंशी (CSK vs RR)
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल के पहले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सीजन के आखिरी मैच में भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में सूझबूझ में भरी हुई पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।