Who Is Duplicate MS Dhoni At Arun Jaitley Stadium: आईपीएल 2025 का 62वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। इसी दौरान स्टैंड्स में धोनी का डुप्लीकेट इंसान नजर आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। डुप्लीकेट से सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों ने ओरिजनल धोनी की बैटिंग को भी इग्नोर कर दिया। तो आइए जानते हैं कि धोनी जैसा दिखने वाला डुप्लीकेट इंसान कौन है।

कौन है MS Dhoni का डुप्लीकेट इंसान?

तो आपको बता दें कि माही के डुप्लीकेट इंसान का नाम ऋषभ मालाकार है। धोनी जैसे दिखने के कारण ऋषभ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन चुके हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी शेयर यह जानकारी भी दी थी कि वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला देखने जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऋषभ मालाकार

अरुण जेटली स्टेडियम से ऋषभ मालाकार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कैमरा पर आने के बाद स्टैंड्स में मौजूद बाकी लोगों ने ऋषभ के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दी। यहां तक कई लोगों ने डुप्लिकेट धोनी यानी ऋषभ के साथ सेल्फी लेने के लिए ओरिजनल धोनी की बैटिंग को भी इग्नोर कर दिया।

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में MS Dhoni की पारी

धोनी नंबर 8 पर बैटिंग के लिए मैदान में उतरे थे। माही ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 16 रन स्कोर किए। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि धोनी के बल्ले से उन्हें बड़ी और ताबड़तोड़ पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 187/8 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं।

Read more:

एलिमिनेट हुई लखनऊ से ऋषभ पंत सहित इन 5 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, टीम पहली फुरसत में करेगी रिलीज