IPL 2025 62nd Match Why CSK Lost Against RR: आईपीएल 2025 का 62वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच (CSK vs RR) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली की सरजमीं पर राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में चेन्नई की हार के कई कारण रहे, लेकिन आपके ऐसे तीन कारण बताएंगे जिनके चलते टीम ने वाकई में मैच गंवा दिया।
1- धोनी की धीमी पारी (CSK vs RR)
मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 187/8 रन बोर्ड पर लगाए। टीम आसानी से करीब 220 रनों के आंकड़े को छू सकती थी, लेकिन कप्तान एमएस धोनी की धीमी बैटिंग ने सारा खेल खराब कर दिया। नंबर 8 पर बैटिंग करने उतरे धोनी ने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से सिर्फ 16 रन स्कोर किए। अगर माही तेज रफ्तार से बैटिंग करते, तो टीम आसानी से और बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा सकती थी, जो राजस्थान के लिए चेज करना इतना आसान नहीं होता।
2- खराब बॉलिंग (CSK vs RR)
चेन्नई की तरफ से काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 180 रनों से ज्यादा का टोटल बोर्ड पर लगाया था, जो किसी भी टीम के लिए चेज करना आसान नहीं होता है। लेकिन, राजस्थान ने इस टोटल को 17 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इससे साफ जाहिर होता है कि अच्छा टोटल होने के बाद चेन्नई के गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके।
3- चेज में राजस्थान को सेटल होने दिया (CSK vs RR)
मुकाबले में राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य था। टीम ने अच्छी शुरुआत की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने खाते में डाली। राजस्थान को पहला झटका 37 रन के स्कोर पर ही लग गया था। अगर यहां से चेन्नई 1 या 2 विकेट और हासिल कर लेती, तो राजस्थान के लिए चेज काफी मुश्किल हो सकता था। लेकिन, चेन्नई ने राजस्थान को अच्छी तरह से सेटल होने का मौका दिया और दूसरा विकेट 135 रनों के स्कोर पर गिरा पाया। इसी वजह से राजस्थान को जीत हासिल करने में आसानी हुई।
Read more:
कोलकाता नहीं इस स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, जानिए कब और कहां होगा ये मुकाबला