चेपॉक में CSK में दिखा नूर का जलवा, सिर्फ 155 रन बना सकी मुंबई इंडियंस; MI के सारे सूरमा फेल

IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में ..

iconPublished: 23 Mar 2025, 09:04 PM
iconUpdated: 23 Mar 2025, 09:56 PM

IPL 2025 CSK vs MI Innings Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 155/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।

चेन्नई के गेंदबाजों ने किया कमाल

मुकाबले में चेन्नई की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। बाकी नाथन एलिस और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी के बाद तो सीएसके का फैसला ठीक साबित होता दिख रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई रन चेज में कैसा प्रदर्शन करती है।

मुंबई इंडियंस की पारी

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप लगा, जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। फिर टीम को दूसरा झटका 21 रन के स्कोर पर रियान रिकल्टन (13) के रूप में लगा और टीम ने तीसरा विकेट विल जैक्स (11) के रूप में खोया।

फिर आगे बढ़ते हुए मुंबई ने चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव (29) के रूप में, पांचवां विकेट 95 रन पर रॉबिन मिन्ज (03) के रूप में, छठा विकेट 96 रन के स्कोर पर तिलक वर्मा (31) के रूप में, सातवां विकेट 118 रनों के स्कोर पर नमन धीर (17) के रूप में, आठवां विकेट 128 रन पर मिचेल सेंटनर (11) के रूप में और नौवां विकेट 141 रन पर ट्रेंट बोल्ट (01) के रूप में गंवाया।

Follow Us Google News