IPL 2025 CSK vs KKR 57th Match Highlights: आईपीएल 2025 का 57वां लीग मैच कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। मुकाबले में चेन्नई ने 2 विकेट से जीत हासिल कर 'हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे' इस कहावत को सच कर दिया। पहले से बाहर हो चुकी चेन्नई ने जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें तलवार पर लटका दी।

हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ उम्मीदों पर लटकी तलवार (CSK vs KKR)

यह कोलकाता का 12वां लीग मैच था। इस मैच के बाद टीम के पास सिर्फ 11 पॉइंट्स ही मौजूद हैं। अब टीम आखिरी दोनों मैचों में जीत दर्ज करके भी ज्यादा से ज्यादा 15 पॉइंट्स हासिल कर सकती है, जिसके साथ प्लेऑफ में जगह बनाना आसान नहीं होगा। अगर केकेआर एक और मुकाबला गंवा देती, तो उनके पास 13 पॉइंट्स ही होंगे, जिसके साथ वह प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो जाएंगे।

टॉस जीतकर कोलकाता ने किया गलत फैसला (CSK vs KKR)

बता दें कि मुकाबले में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर 20 ओवर में 179/6 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन स्कोर किए। इस दौरान चेन्नई के लिए स्पिनर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

रन चेज में चेन्नई का कमाल (CSK vs KKR)

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में 183/8 रन बनाकर जीत अपने नाम की। टीम के लिए नंबर छह पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन स्कोर किए। ब्रेविस की ताबड़तोड़ पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। चेन्नई के लिए नूर अहमद और डेवाल्ड ब्रेविस अहम खिलाड़ी रहे। इसके अलावा धोनी ने अंत रहकर 18 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 17* रन बनाए।

Read more:

IPL 2025: आकाश चोपड़ा का मुंबई इंडियंस पर गंभीर आरोप, कहा इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए ऋषभ पंत से ज्यादा आईपीएल सैलरी