IPL 2025 CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल IPL 2025 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी। टीम ने अब तक 11 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। सीएसके को 3 लीग मैच और खेलने हैं, जिसके लिए उन्होंने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए ऐसे खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया, जो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज है। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई ने यह बदलाव क्यों किया।
चेन्नई सुपर किंग्स में हुआ बदलाव (CSK)
बता दें कि 11 लीग मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को इंजरी के चलते टीम में बदलाव करना पड़ा। चेन्नई के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी बाएं टखने में लिगामेंट टियर होने के कारण बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं। वंश की जगह टीम में गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को शामिल किया गया है। बताते चलें कि उर्विल 30 लाख के बेस प्राइज में चेन्नई से जुड़े हैं।
उर्विल के नाम सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड (CSK)
मौजूदा वक्त में उर्विल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 28 गेंदों में शतक पूरा किया था।
उर्विल पटेल का क्रिकेटिंग करियर
गौरतलब है कि उर्विल ने अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है। गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उर्विल ने अब तक 10 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट ए मैच और 47 टी20 मैच खेल लिए हैं।
फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में उन्होंने 26.43 की औसत से 423 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट ए की 21 पारियों में उन्होंने 748 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। बाकी टी20 की 47 पारियों में उर्विल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1162 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.38 का रहा।
Read more:
आईपीएल 2025 में Rishabh Pant की T20 फॉर्म चिंता का विषय, हर मैच के साथ साबित हो रहे फीसड्डी!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।