CSK Questioned For MS Dhoni Captaincy: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एलिमिनेट होने वाली सबसे पहली टीम बनी। सीजन की शुरुआत में नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वह चोटिल हो गए और फिर बीच में एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया। धोनी की कप्तानी टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुई, जिसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डैरेन गंगा ने चेन्नई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

धोनी को कप्तान बनाना बड़ा रिस्क? (CSK)

डैरेन गंगा ने कहा कि क्या धोनी को कप्तान बनाना चेन्नई के लिए बड़ा रिस्क नहीं था? ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए धोनी ने कहा, "यह टीम के लिए बड़ा रिस्क नहीं है, अगर आप अगले सीजन की प्लानिंग कर रहे हैं। आप ऐसे खिलाड़ी पर अपनी उम्मीदें डाल रहे हैं जो सीजन के बीच प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।"

खुद के लिए नुकसान (CSK)

डैरेन गंगा ने आगे कहा, "क्या यह उस खिलाड़ी की फिटनेस और पूरे सीजन में खेलने की उपलब्धता के हिसाब से खुद को नुकसान में डालना नहीं है? आप खुद को दोबारा शुरुआती स्थिति में पाते हैं, जहां आप एक ऐसे कप्तान की तलाश कर रहे होंगे, जो एक सीजन के लिए रणनीतिक योजना और डायरेक्शन के प्रोसेस का हिस्सा ना हो। इसलिए मुझे लगता है कि आप लगातार विकास के चक्र में हैं और प्रोग्रेस नहीं कर रहे हैं।

धोनी की कप्तानी पर उठाए सवाल

डैरेन गंगा ने धोनी को चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में होने के लिए पूरी तरह से सपोर्ट किया, लेकिन उन्होंने माही की कप्तानी पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा, "मेरा बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें उस टीम का कप्तान माना जाना चाहिए जब आप 18 साल से पहले टीम की कमान संभाली थी? हम सभी सैद्धांतिक रूप से इस बात से सहमत हैं कि यह खेल है। यह साइकलिक है और कप्तानी की एक अवधि होती है।"

Read more:

चेन्नई और राजस्थान हो चुकी हैं एलिमिनेट, जानिए अब IPL 2025 से कौनसी टीम होगी बाहर!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।