IPL 2025, CSK Playing 11: आईपीएल की 5 बार चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है। ये टीम अगले सीजन के लिए बेहद ही मजबूत दिखाई दे रही है। बता दें कि ऑक्शन में चेन्नई ने शानदार कार्य किया है और इसी वजह से उनकी टीम एक बार फिर से चैंपियन साइड दिखाई दे रही है। CSK की कप्तानी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आने वाले हैं और वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी खेलते हुए दिखाई देंगे। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार दिखाई दे रही है।
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे करेंगे पारी की शुरुआत
अगर चेन्नई की बात करें तो पिछले सीजन गायकवाड़ कप्तानी करते हुए नजर आए थे और इस साल भी वही टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। उनके साथ के रूप में डेवोन कॉन्वे पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं नंबर 3 पर रचिन रविंद्र और चौथे स्थान पर राहुल त्रिपाठी खेलते हुए दिखाई देंगे। ये खिलाड़ी टीम को और भी अधिक मजबूती प्रदान करते हैं।
पांचवें नंबर पर शिवम दुबे हिटिंग करते हुए दिखाई देंगे, जबकि छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। इसके अलावा एमएस धोनी सातवें स्थान पर बैटिंग के लिए मैदान आएंगे। तो वहीं आठवें नंबर पर भी सीएसके की बैटिंग दिखाई देती है क्योंकि यहां पर रविचंद्रन मौजूद होंगे।
इस टीम की तेज गेंदबाजी में मथीश पथिराना और खलील अहमद का नाम शामिल है। इन दोनों के अलावा दुबे भी गेंदबाजी कर सकते हैं। तो वहीं स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद दिखाई देने वाले हैं। तो वहीं स्पिन विभाग में रचिन रविंद्र का भी उनके पास एक विकल्प मौजूद रहेगा।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवेन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, मथीशा पथिराना, सैयद खलील और नूर अहमद।
READ MORE HERE :
ALL 10 Teams Best Playing 11 in IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11