CSK Likely To Release: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर खत्म हो गया है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आखिरी लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला, जिसमें 83 रनों से जीत दर्ज की। यह टीम की सिर्फ चौथी जीत रही। अब अगले सीजन से पहले चेन्नई के कई फ्लॉप खिलाड़ियों का बाहर होना तय है। सवाल यह है कि क्या इस लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल होंगे? आइए जानते हैं।
1- शिवम दुबे (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि दुबे के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हो सके। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर दुबे फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। उन्होंने सीजन के 14 मैचों की 14 पारियों में 357 रन बनाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 50 रनों का रहा। यह सीजन में उनकी इकलौती फिफ्टी रही।
2- रचिन रवींद्र (CSK)
चेन्नई ने रचिन को सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। रचिन ने टीम के लिए 8 मैच खेले, जिनकी 8 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 191 रन बनाए। ओपनिंग पर शानदार पारियां खेलने के लिए मशहूर रचिन फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके।
3- आर अश्विन (CSK)
चेन्नई ने अश्विन पर बड़ी रकम खर्च की थी। टीम ने सीजन के लिए अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। कीमत के हिसाब से अश्विन कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 7 विकेट चटकाए।
4- विजय शंकर
टीम ने विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। शकंर ने टीम के लिए 6 मैच खेले, जिनकी 5 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 118 रन स्कोर किए। शंकर ने सीजन में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया। इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम शंकर को अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
5- राहुल त्रिपाठी
टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने वाले राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। त्रिपाठी सीजन में बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। राहुल ने सीजन के 5 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 55 रन स्कोर बनाए, जिसमें हाई स्कोर 23 रनों का रहा।
Read more: