MS Dhoni Statement: आईपीएल 2025 के 57वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया, जिसके बाद लगा कि शायद वह जीत के बाद भी खुश नहीं है। माही ने अगले सीजन में खेलने को लेकर भी बात की।

मैच के बाद क्या बोले MS Dhoni?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, "यह सिर्फ तीसरा मैच है जो हमने जीता है। कुछ चीजें थीं जो हमारे पक्ष में नहीं गईं। आप उस बारे में इमोशनल हो सकते हैं, गर्व की बात कर सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में प्रैक्टिकल होना पड़ेगा।"

25 खिलाड़ियों को फिट करने पर बोले (MS Dhoni)

माही ने आगे कहा, "बस इस बात पर ध्यान लगाना है कि 25 खिलाड़ी कहां फिट हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं लेकिन आपको जवाब भी चाहिए- कौन सा बल्लेबाज कहां फिट हो सकता है, कौन सा गेंदबाज कहां बॉलिंग कर सकता है, कंडीशन और सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए।"

बल्लेबाजों ने दिखाया इरादा (MS Dhoni)

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "जब हमने शुरुआत की थी, तो मुश्किल से कोई बल्लेबाज रन बना रहा था। देखकर अच्छा लगा कि बल्लेबाजों के पास इरादा है। जरूरी यह है कि खुद को बैक करिए और उन शॉट्स को खेलिए जो आपको अपने शॉट्स लगते हैं।"

खिलाड़ियों को परखने का मौका (MS Dhoni)

धोनी ने कहा, "ये वे खिलाड़ी हैं जो अभी हमारी टीम का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे पास उन्हें परखने का मौका है। हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, तो उन्हें मौका दीजिए और देखिए कि वे कैसा रिएक्ट करते हैं। अप्रोच और मानसिक दृढ़ता जिसे आप चेक करना चाहते हैं। सबसे ज्यादा तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हमेशा रन नहीं बनाता है। अगर आप जागरुक हैं, तो निरंतर होने का चांस है।"

अपने अगले सीजन को लेकर बोले धोनी

धोनी ने कहा, "भूलिए मत मैं 42 साल का हूं- मैंने लंबे वक्त तक खेला है। कई लोग नहीं जानते हैं कि कब मेरा आखिरी टाइम हो, इसलिए वो आकर मुझे खेलता देखना चाहते हैं। इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकता (मैं अपने करियर के आखिरी स्टेज पर हूं) इस आईपीएल के बाद, मुझे अगले 6-8 महीने फिर से मेहनत करनी पड़ेगी देखने के लिए कि क्या मेरी बॉडी यह दवाब झेल सकती है। अभी कुछ तय नहीं है लेकिन मैंने जो प्यार स्नेह देखा है वो शानदार है।"

Read more:

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन