MS Dhoni Statement: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 49वां लीग मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। वहीं चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। घरेलू मैदान पर मिली इस एकतरफा हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी गुस्से में नजर आए।
मैच के बाद क्या बोले MS Dhoni?
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "मुझे लगता कि बैटिंग ने पहली बार पर्याप्त रन बोर्ड पर लगाए, लेकिन मुझे लगता है कि यह बराबर स्कोर से थोड़ा कम था। बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमें इससे ज्यादा की जरूरत थी। कर्रन और ब्रेविस के बीच साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच लेने होंगे।"
सैम कर्रन पर बोले MS Dhoni
धोनी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कर्रन फाइटर है, हम सब जानते हैं। दुर्भाग्य से जब हमने उसे मौका देने की कोशिश की, वह धीमा विकेट था। लेकिन आज का विकेट इस सीजन में घरेलू मैदान पर हमारा बेस्ट था"
डेवाल्ड ब्रेविस पर MS Dhoni
डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बात करते हुए माही ने कहा, "मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर में मोमेंटम है और वह बहुत अच्छा फील्डर हैं और उसमें अच्छी ताकत है इसलिए वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचा सकता है। वह फील्ड पर भी एनर्जी लाता है। हमें उस ताजी हवा की जरूरत थी, किसी ऐसे व्यक्ति की जो इस चक्रव्यूह में न फंसा हो।"
मैच का हाल
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए सैम कर्रन ने 88 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली। टीम को लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 72 रन बनाए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।