Table of Contents
IPL 2025 अपने चरम पर है। आज इस सीजन का 70वां और ग्रुप चरण का आखिरी मैच होगा। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे और 3 जून को इस सीजन की ट्रॉफी विजेता टीम के हाथों में सौप दी जाएगी।
इस साल समापन योजना बेहद खास और अलग होने वाला है, क्योंकि बोर्ड ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया है।
IPL 2025: फाइनल देखने आएंगे तीनों सेनाओं के अध्यक्ष
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के फाइनल को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का निर्णय लिया है। इस लिए उन्होंने थल सेना अध्यक्ष सहित वायुसेना और नौसेना प्रमुख को भी न्योता दिया है। इस बात की जानकारी खुद BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी PTI को दी है।

समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला
सैकिया ने कहा, ''BCCI हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर ने वीरतापूर्ण प्रयास से राष्ट्र की रक्षा की और हमें प्रेरित किया। सम्मान के रूप में हमने समापन समारोह को सशस्त्र बलों को समर्पित करने का फैसला किया है।''
आगे उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय सेना के तीनों सेना प्रमुख, शीर्ष रैंक के अधिकारी और जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आमंत्रित किया है।
IPL 2025: सैन्य बैंड द्वारा होगी प्रस्तुति
दरअसल बोर्ड ने देशभक्ति की भावना को और बढ़ाने के लिए समापन समारोह के दौरान सैन्य बैंड द्वारा प्रस्तुति करवा सकती है। इस समापन समारोह और ऑपरेशन सिंदूर की जश्न में एक लाख से ज्यादा दर्शक भाग ले सकते हैं।