IPL 2025 Closing Ceremony: क्लोजिंग सेरेमनी में 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारतीय सेना को ट्रिब्यूट, वीडियो देख जाग जाएगी देशभक्ति

IPL 2025 Closing Ceremony: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले हुई क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मान दिया गया।

iconPublished: 03 Jun 2025, 06:23 PM
iconUpdated: 03 Jun 2025, 11:34 PM

IPL 2025 Final Closing Ceremony to honour Indian Armed Forces: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले हुई क्लोजिंग सेरेमनी (IPL 2025 Closing Ceremony) में भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मान दिया गया। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन की आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। शंकर महादेवन ने कई देशभक्ति भरे गाने गाकर फैंस के मन में जोश पैदा कर दिया।

बेटों के साथ पहुंचे शंकर महादेवन (IPL 2025 Closing Ceremony)

क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ पहुंचे थे। शिवम महादेवन और सिद्धार्थ महादेवन ने पिता शंकर महादेवन के साथ मिलकर 'तेरी मिट्टी में मिल जावा' से लेकर कई गाने गाए।

आईपीएल ने शेयर किया वीडियो (IPL 2025 Closing Ceremony)

बता दें कि क्लोजिंग सेरेमनी को टीवी पर प्रसारित किया गया। इसके अलावा समापन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग भी हुई। वहीं आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए भी क्लोजिंग सेरेमनी के वीडियो शेयर किए गए।

पहली ट्रॉफी के लिए लड़ाई

गौरतलब है कि आरसीबी के जैसे ही पंजाब किंग्स ने भी अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इस लिहाज से दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए मैदान पर हैं। आज किसी एक टीम के लिए आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम ट्रॉफी उठाती है।

Read more:

IPL 2025: नहीं देखा होगा ऐसा जबरा फैन, कैनेडियन सिंगर ने फाइनल मैच के लिए RCB पर लगाया करोड़ों का सट्टा!

Follow Us Google News