IPL 2025 Reschedule: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बीच में ही रद्द करने का फैसला किया। बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना को देखते हुए पिछले ही दिनों यानी 9 मई के दिन आईपीएल 2025 को रद्द करने की घोषणा की। इस सीजन तब तक 58 मैचों का सफर पूरा हो चुका था। अब बचे मैचों को लेकर बोर्ड ने एक बार फिर से बड़ा फैसला करते हुए इसे कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

IPL 2025 को फिर से शुरू कराने को लेकर बोर्ड का बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस सीजन के बचे हुए 16 मैचों को लेकर बोर्ड ने रविवार को बड़ा फैसला किया है। जिस पर सोमवार को अंतिम मुहर लग जाएगी। मीडिया में छपी खबरों की माने तो आईपीएल के इस सीजन को फिर से 16 मई से शुरू कराया जा सकता है। तो वहीं इस सीजन का फाइनल मैच 30 मई या 1 जून को कराय़ा जाएगा। इसे लेकर सोमवार को तस्वीर पूरी तरह से साफ होने जा रही है।

16 या 17 मई से फिर से शुरू हो सकता है IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को लेकर आ रही रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड जल्द से जल्द इस सीजन को पूरा कराना चाहता है। जहां वो इसमें वेन्यू को लेकर ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस सीजन को अब यहां से ज्यादा से ज्यादा 4 वेन्यू पर ही कराया जाएगा। जिसमें इसकी शुरुआत 16 या 17 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगी। तो वहीं इसके अलावा हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में मैचों को आयोजित किया जाएगा।

1 जून को हैदराबाद में खेला जा सकता है फाइनल मैच

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बोर्ड फाइनल मैच का वेन्यू बदलने जा रही है। फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जा सकता है। तो वहीं एक और एलिमिनेटर मैच भी हैदराबाद में होगा। वहीं क्वालीफायर मैचों का आयोजन बेंगलुरू और चेन्नई में होगा। देश की राजधानी दिल्ली और धर्मशाला को वेन्यू से पूरी तरह से बाहर कर दिया है। तो वहीं जयपुर पर भी विचार नहीं किया जाएगा।

Also Read- सस्पेंड के बाद तय हो गया है IPL 2025 का नया वेन्यू और शेड्यूल? जानिए कब और कहां खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले