IPL 2025: BCCI ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू का किया ऐलान, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025 को लेकर मंगलवार 20 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेऑफ और फाइनल के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से पहले 25 मई को फाइनल खेला जाना था। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा विवाद के कारण एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 20 May 2025, 09:29 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:05 PM

IPL 2025 को लेकर मंगलवार 20 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेऑफ और फाइनल के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से पहले 25 मई को फाइनल खेला जाना था। लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते सीमा विवाद के कारण एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।

17 मई को आईपीएल दोबारा शुरू होने के कारण अब इस सीजन का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। BCCI ने इस सीजन का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमे क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और फाइनल की तारीख के साथ-साथ स्थान का की भी घोषणा की गई है।

IPL 2025: प्लेऑफ के दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में होंगे

BCCI द्वारा दी गई गयी जानकारी के मुताबिक प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेले जाएंगे। 70 मुकाबलों के बाद सभी की नज़र न्यू चंडीगढ़ की तरफ होगी, जहां 29 मई को क्वालिफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

बता दें, क्वालिफायर 1 में वह टीमें आमने सामने होंगी, जो अंक तालिका की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर होंगी। इसके अगले ही दिन एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान पर जो भी टीम होंगी वह आपस में भिड़ेंगी।

IPL 2025: इस स्थान पर होगा क्वालिफायर 2 और फाइनल

BCCI द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, क्वालिफायर 2 और फाइनल दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 1 जून को हो रहे क्वालिफायर 2 में वह दो टीमें आमने-सामने होंगे, जिन्होंने क्वालिफायर 1 में हार का सामना किया और दूसरी टीम एलिमिनेटर जीतने वाली होगी। इसके बाद 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

IPL 2025
IPL 2025

प्लेऑफ में इन 3 टीमों की जगह पक्की

प्लेऑफ में अभी तक 3 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमे गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। एक टीम की खाली जगह को भरने के लिए मुंबई और दिल्ली में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Read More: IPL 2025: बल्ले से फ्लॉप चल रहे वेंकटेश अय्यर की बढ़ी मुश्किलें, सीजन खत्म होने के बाद कोलकाता की टीम करेगी रिलीज!

Follow Us Google News