भारतीय प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग हैं। इस बार आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई के द्वारा मेगा ऑक्शन कराया जा रहा जहाँ सभी टीमों को अगले 3 साल के लिए स्क्वाड का निर्माण करना हैं।
इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी को कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था। पिछली बार की विजेता कोलकता नाईट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर दिया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इसी कारण वें इस बार नीलामी में मौजूद थे।
Shreyas Iyer को पंजाब किंग्स ने 26.5 करोड़ में खरीदा
इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का नाम पहले सेट में था जहाँ उनके लिए काफी साफी टीम इंतज़ार कर रही थी। उनका नाम आते ही काफी सारे टीमों ने उनके ऊपर बोली लगाई थी और अंत में जाकर पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रूपए में खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था।
पंजाब किंग्स के लिए वें काफी अच्छे विकल्प हैं क्योंकि पंजाब किंग्स ने आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन श्रेयस अय्यर का अनुभव उनके लिए काम आता हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में फाइनल खेला था वहीं पिछले साल उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को सालो के बाद आईपीएल का विजेता बनाया था।
Shreyas Iyer का कैसा है रिकॉर्ड:
श्रेयस अय्यर के बारे में बात की जाए तो पिछले सीजन शानदार कप्तानी के साथ उन्होंने 14 मुकाबलों में 351 रन बनाए थे। उन्होंने 39 की औसत से बल्लेबाज़ी की थी। आईपीएल के इतिहास में उन्होंने 115 मुकाबलें खेले है जिसमें उन्होंने 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 बार अर्धशतक जड़े हैं।
READ MORE HERE: