IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नीलामी के सारे रिकार्ड्स टूट गए हैं। दरअसल, इस बार के ऑक्शन में आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तोड़ दिया है। पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर पहुँच गए हैं।
इस बार की नीलामी में कई खिलाड़ियों को लेकर टीमों ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं क्योंकि उन्होंने कुछ प्लेयर्स को रिटेन नहीं किया है। इसके अलावा तमाम प्लेयर्स के लिए कुछ टीमों ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। हालाँकि, इस सीजन प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई है और उन्हें मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया गया है।
एकतरफ जहाँ साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। हालाँकि, नीलामी में ऋषभ पंत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। तो वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
इसके अलावा विराट कोहली को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। तो वहीं अन्य टीमों ने भी मोटी रकम देकर प्लेयर्स को रिटेन किया है, जिसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल हैं।
सभी टीमों के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत - 27 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स)
श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ - 18 करोड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
अक्षर पटेल - 16.75 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
राशिद खान - 18 करोड़ (गुजरात टाइटंस)
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
जसप्रीत बुमराह - 18 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
विराट कोहली - 21 करोड़ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल - 18 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स)
हेनरिक क्लासेन - 23 करोड़ (सनराइजर्स हैदराबाद)
READ MORE HERE :
IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स
Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’
पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस