IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी के पहले दिन तमाम टीमों ने खूब पैसे लुटाये। कुछ प्लेयर्स इस बार ऑक्शन में इतने महंगे बिके कि जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ऑक्शन के पहले दिन ही नीलामी के कई सारे रिकार्ड्स टूट गए हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है और अब वे इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
पंत के अलावा श्रेयस आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। अब अय्यर पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं और टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। उनके अलावा वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
पहले दिन सभी टीमों ने खर्च किए इतने करोड़
दअरसल, नीलामी के पहले दिन ही सभी रिकॉर्ड टूट गए और पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ सभी टीमों ने पहले दिन कुल 467.95 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। इस दौरान कुल 72 प्लेयर्स को टीमों ने अपना हिस्सा बनाया है। इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने सबसे अधिक पाए खर्च किये और उन्होंने कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है।
ऐसे में अब दूसरे दिन की नीलामी पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। पंजाब ने सबसे अधिक 88 करोड़ रुपये खर्च किये हैं क्योंकि वे नीलामी में सबसे अधिक पर्स के साथ उतरे थे। अब दूसरे दिन भी पंजाब पर नजरें रहने वाली हैं और इसके अलावा सभी अन्य टीमों पर भी नजरें होंगीं।
पंजाब के अलावा दिल्ली कैपिटल्स पहले दिन सबसे अधिक खर्च करने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्होंने पहले दिन 59.20 करोड़ रुपए खर्च किये हैं और उन्होंने केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
READ MORE HERE :