IPL 2025 Auction: नीलामी के पहले दिन टीमों ने खिलाड़ियों पर की पैसों की बरसात, जानें ऑक्शन के पहले दिन टीमों ने कैसा चला दाँव

IPL 2025 Auction: आईपीएल के नीलामी का पहला दिन समाप्त हो चुका है और पहले दिन प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। इस दिन टीमों ने अगले 3 सीजन को ध्यान में रखते हुए बड़ा दाँव खेला है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IPL 2025

IPL 2025 Auction

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 Auction day 1 ends: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में जारी है और ये दिनों तक चलने वाला है। हालाँकि, इसका पहला दिन अब समाप्त हो चुका है और पहले दिन सभी टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की है। पहले दिन कई टीमों ने चौंकाने वाले फैसले किये हैं क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस पर नजर डालने वाले हैं कि आखिर पहले दिन क्या-क्या हुआ है। पहले दिन कौन-सी टीम ने कितने खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है।

1. लखनऊ सुपर जायंट्स 

लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी यानी ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है। इस टीम ने पहले दिन कुल 7 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। लखनऊ ने पहले दिन ऑक्शन में 54.14 करोड़ खर्च किए। इसमें उन्होंने ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आवेश खान, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आर्यन जुएल को अपने साथ जोड़ा है।

2. सनराइजर्स हैदराबाद 

हैदराबाद ने नीलामी के पहले दिन कुल 39.85 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। इस दौरान उन्होंने 8 प्लेयर्स को अपने खेमे में शामिल किया है , जिमसें अभिनव मनोहर, अथर्व तैडे, ईशान किशन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, एडम जैंपा का नाम शामिल है।

3. चेन्नई सुपर किंग्स 

चेन्नई ने ऑक्शन के पहले दिन 39.40 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इस दौरान उन्होंने 7 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में जोड़ा है। चेन्नई ने राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, नूर अहमद और खलील अहमद को अपनी टीम में शामिल किया है।

4. दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली ने नीलामी के पहले दिन 9 खिलाड़ियों पर अपना दांव खेला है और उन्होंने इस दौरान कई बेहतरीन प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। दिल्ली ने नीलामी में 59.20 करोड़ रुपये खर्च किये और इसमें जिन खिलाड़ियों को उन्होंने शामिल किया है, उसमें करुण नायर, हैरी ब्रुक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन शामिल हैं।

5. गुजरात टाइटंस 

गुजरात ने नीलामी के पहले दिन 51.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उनके पर्स में 17.50 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। गुजरात ने आज के ऑक्शन से कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, मानव सुथार, कगिसो रबाड़ा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को अपनी टीम में शामिल किया है।

6. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता ने पहले दिन 40.95 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। KKR ने नीलामी के पहले दिन अंगकृष रघुवंशी, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे और एनरिक नोर्त्जे को अपनी टीम में शामिल किया है।

7. मुंबई इंडियंस 

मुंबई की रणनीति पहले दिन कुछ खास समझ नहीं आई क्योंकि उन्होंने सिर्फ 4 प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। मुंबई इस दिन कुल 18.90 करोड़ रुपए खर्च किये हैं और उन्होंने रॉबिन मिंज, नमन धीर, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को अपना हिस्सा बनाया है।

8. पंजाब किंग्स 

पंजाब इस ऑक्शन में सबसे अधिक पर्स के साथ उतरी थी और उन्होंने 88 करोड़ खर्च किए हैं। पंजाब ने श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, हरप्रीत बरार, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, विजयकुमार विषक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया है।

9. राजस्थान रॉयल्स 

राजस्थान ने आईपीएल की नीलामी के पहले दिन 23.65 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इस दौरान उन्होंने आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, वनिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा और जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया।

10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

बेंगलुरु ने आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन 52.35 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी शामिल किया है। बेंगलुरु ने अपनी टीम में जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, लिअम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड।

 

READ MORE HERE :

IND vs AUS 1st Test Match: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दिखाया जलवा, देखें दूसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

IND vs AUS 1st Test: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की शानदार बल्लेबाज़ी, तोड़े कुछ कीर्तिमान, ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करने से सिर्फ एक कदम दूर!

IND vs AUS 1st Test Match: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पिछले 43 सालों में दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा कारनामा

IND vs AUS 1st Test: Virat Kohli ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ठोका सलाम, दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया

Latest Stories