'क्‍या फालतू बैटिंग की हमने', हार के बाद PBKS कप्‍तान श्रेयस अय्यर से बोले अजिंक्‍य रहाणे, वीडियो वायरल

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 31वें मैच ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। यह मैच बीते शाम 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में देखने को मिला।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 16 Apr 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 01:14 PM

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 31वें मैच ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। यह मैच बीते शाम 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में देखने को मिला। इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को एक शर्मनाक हार दी है। इस बात को खुद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) ने स्वीकार की है।

16 रनों से हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने निराश होकर बताया कि उन्होंने मेरा एक गलत फैसला पुरे टीम को भारी पड़ा। बता दें, कप्तान रहाणे के आउट होने के बाद पुरे टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, जिसका फायदा पंजाब के गेंदबाजों ने उठाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात की।

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अपनी नाकामी पर निराश हुए Ajinkya Rahane

दरअसल पंजाब के खिलाफ खराब बल्लेबाजी पर अजिंक्य रहाणे बेहद ही निराश थे। इस दौरान उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर से बात की और अपनी बल्लेबाजी की नाकामी पर निराशा जताई। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मेरी एक गलती की वजह से मेरे टीम को हार का सामना करना पड़ा। '' इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर से मजाकिया अंदाज में मराठी में कहा, ''काय फालतू बॅटिंग केली ना आम्ही (क्या फालतू बैटिंग करी हमने)।''

17 रन के अंदर गिरें 5 विकेट

कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करी। उन्होंने 111 रनों पर ही पंजाब को ऑल आउट कर दिया था। हालांकि कोलकाता के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी नहीं दिखा पाई जिसके कारण उन्हें 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता ने शुरुआती बल्लेबाजी सही की थी। 7.3 ओवर में 62 रन पर 3 विकेट खो दिए थे फिर भी उनकी स्थिति सही चल रही थी।

जैसे ही कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) आउट हुए वैसे ही उनकी स्थिति खराब हो गई और टीम ने 17 रन के अंदर अपने 5 विकेट खो दिए। जिसके बाद साफ हो गया था यह मुकाबला अब पंजाब के नाम है।

लेकिन जैसे ही मैदान पर आंद्रे रसेल की एंट्री हुई और वह लगातार चौके और छक्के मारने लगे, वैसे ही फिर एक आस फैंस के मन में जागी लेकिन पंजाब के बेहतरीन गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एंट्री ली और आखिरी दो विकेट लेकर केकेआर को 95 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Follow Us Google News