Table of Contents
Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 अपने चरम पर है। आईपीएल का यह 18वां सीजन खत्म होने के कागार पर है, किन्तु खत्म हुआ नही है। यह सीजन खत्म होने से पहले ही अगले सीजन(IPL 2026) को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है। दरअसल कोकलता नाइट राइडर्स ने आने वाले सीजन को लेकर बदलाव करने की योजना बना ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी कीमत पर खरीदें गए स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) को KKR रिलीज करने के लिए सोच रही है। इस सीजन वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है। उन्होंने 7 मुकाबले खेलें और सिर्फ 142 रन ही बनाएं, जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 139.22 और औसत केवल 20.29 रहा है।
कितने करोड़ में खरीदे गए Venkatesh Iyer ?
आईपीएल 2025 के नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। इस रकम में एक से ज्यादा खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते। लेकिन KKR को उच्च बल्लेबाज समझा और उनपर विश्वास किया। यहां तक कि अजिंक्य रहाणे द्वारा अय्यर को उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था, किन्तु वह भरोसे पर खरा नहीं उतर पाएं।

अय्यर के साथ कोच की भी होगी छुट्टी
वेंकटेश अय्यर के साथ साथ टीम के कोच चन्द्रकांत पण्डित की भी विदाई हो सकती है। भले ही घरेलू क्रिकेट में कोच चन्द्रकांत पण्डित का रिकॉर्ड शानदार रहा हो, लेकिन आईपीएल में असफल साबित हुए। हालांकि अभी दोनों लोगो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
चन्द्रकांत पण्डित की जगह नायर हो सकते हैं मजबूत दावेदार
अगर KKR वर्तमान कोच चन्द्रकांत पण्डित को बाहर का रास्ता दिखाती है तो, उनकी जगह अभिषेक नायर को मौका दिया जा सकता है। बता दें, अभिषके नायर भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में खास अनुभव हासिल कर चुके है। हाल ही में वह टीम के साथ वापस दोबारा जुड़ चुके हैं।
Read More: IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ समेत इन टीमों के IPL 2026 के लिए बदल जायेंगे कप्तान