IPL 2025 68th Match SRH vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 68वां मैच हाई स्कोरिंग रहा। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला गया। जो 25 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया कि कोलकाता उसका पीछा नहीं कर सकी। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच 110 रनों से जीतने में सफल रही। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि टी20 क्रिकेट में पहली बार 300 रन का रिकॉर्ड बनेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पावर प्ले में हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 79 रन बनाए। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 125 रन बनाने में सफल रही। वहीं डेथ ओवर में हैदराबाद ने सिर्फ एक विकेट खोया और 74 रन बनाने में सफल रही। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। (SRH vs KKR)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 105 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 76 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 2 और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
हैदराबाद के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स काफी पीछे रह गई। पावर प्ले में कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 59 रन बनाए। जबकि 7 से 15 ओवर के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी। जबकि डेथ ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स 3 विकेट खोकर 38 रन ही बना सकी। कोलकाता पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स 18.4 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच 110 रनों से जीतने में सफल रही। (SRH vs KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज़्यादा 37 रन बनाए। इसके अलावा हर्षित राणा ने 34 रन और सुनील नरेन ने 31 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा ने 3-3-3 विकेट लिए।
SRH vs KKR प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्ष दुबे - कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे और वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगक्रिश रघुवंशी
Read More Here: