IPL 2025 67th Match CSK vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 67वां मैच सम्मन के लिए बेहद खास रहा। यह मैच 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जा रहा था। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को 83 रनों से जीतने में कामयाब रही। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में गया।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। पावर प्ले में चेन्नई ने एक विकेट खोकर 68 रन बनाए। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट खोकर 95 रन बनाने में सफल रही। डेथ ओवर में चेन्नई ने एक विकेट खोकर 67 रन बनाए। ऐसा करके चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। (CSK vs GT)

चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 52 रन और उर्विल पटेल ने 37 रन बनाए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा साई किशोर, अरशद खान और शाहरुख खान ने 1-1-1 विकेट लिया।

गुजरात टाइटंस की पारी

गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। गुजरात ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 35 रन बना सकी। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच गुजरात टाइटंस 4 विकेट खोकर 90 रन बना सकी। गुजरात पूरे डेथ ओवर भी नहीं खेल सकी। वह 3 विकेट खोकर सिर्फ 22 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। इसके बाद गुजरात टाइटंस 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद चेन्नई यह मैच 83 रन से जीतने में सफल रही। (CSK vs GT)

गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा अरशद खान ने 20 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने 3-3 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद और मथिशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया।

CSK vs GT प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज और खलील अहमद
    इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान और प्रसिद्ध कृष्णा
    इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

Read More Here:

IPL 2026 में वापसी करेगी MS Dhoni और Suresh Raina की जोड़ी? CSK के लिए संभाल सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

Shreyas Iyer को ENG vs IND टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? Ajit Agarkar ने बताई ये वजह