IPL 2025 60th Match DC vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच काफी रोमांचक रहा। प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच काफी खास था। यह मैच 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया। जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस इस मैच को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में रहा।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद धीमी रही। पावर प्ले में दिल्ली ने एक विकेट खोकर 45 रन बनाए। 7 से 15 ओवर के बीच दिल्ली कैपिटल्स एक विकेट खोकर 91 रन बनाने में सफल रही। डेथ ओवरों में दिल्ली ने एक विकेट खोकर 63 रन ही बनाने में सफल रही। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाने में सफल रही। (DC vs GT)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नाबाद 112 रन बनाए। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 30 रन बनाए। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 1-1-1 विकेट लिया है।

गुजरात टाइटंस की पारी

गुजरात टाइटंस के ओपनरों के सामने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। गुजरात ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 59 रन बनाए। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 7 से 15 ओवर के बीच कोई विकेट नहीं गंवाया और 95 रन बनाने में सफल रही। डेथ ओवर में गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 51 रन बनाए। इस तरह गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 205 रन बनाए और यह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रही। (DC vs GT)

गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बिना कोई विकेट खोए 205 रन बनाए। साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहा। (DC vs GT)

गुजरात की जीत ने RCB-PBKS को दिलाया प्लेऑफ का टिकट

गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। गुजरात की जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ का टिकट दिलाया। पॉइंट्स टेबल में गुजरात के 18 अंक हैं। बेंगलुरु और पंजाब के 17-17 अंक हैं।

DC vs GT प्लेइंग इलेवन

  • दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपरज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुस्तफिजुर रहमान.
    इम्पैक्ट प्लेयर: दुष्मंथा चमीरा
  • गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
    इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल