IPL 2025 RR vs PBKS National Anthem For Indian Army: एक हफ्ते के सस्पेंड के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहला टॉस राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) मैच में हुआ। यह आईपीएल 2025 का 59वां मैच था। जो 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से लेकर टीम स्टाफ तक सभी ने कुछ ऐसा किया जिसने 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया। यह कारनामा था भारतीय सेना के लिए राष्ट्रगान बजाना।

मैच से पहले सभी ने गाया राष्ट्रगान

आईपीएल 2025 के 59वें मैच का टॉस पंजाब किंग्स जीतने में कामयाब रही। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम के बीच में कतार में खड़े हो गए। इसके साथ ही मैच के अंपायर भी लाइन में खड़े थे। दोनों टीमों के हेड कोच से लेकर डगआउट में मौजूद स्टाफ तक सभी खड़े हो गए। यहां तक ​​कि स्टेडियम के स्टैंड में बैठे दर्शक भी खड़े हो गए। जिसके बाद भारतीय सेना के लिए राष्ट्रगान बजाया गया और खिलाड़ियों ने इसे गाया भी।

दोनों टीमें बदलावों के साथ उतरी

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) कई बदलावों के साथ उतरी है। पंजाब में मिचेल ओवेन, मार्को जेनसन और अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि राजस्थान से संजू सैमसन की वापसी हुई है और जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना एमफाका को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

RR vs PBKS प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी
    इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक
  • पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
    इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?