Why Shreyas Iyer Not Captaining PBKS in Second Innings Against RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच रविवार 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक मुकाबला रहा। इस मैच में बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह टीम की कमान शशांक सिंह को सौंपी गई।

दूसरे पारी में Shreyas Iyer क्यों नही कर रहे थे पंजाब किंग्स की कप्तानी?

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को आरआर मैच से एक दिन पहले नेट्स पर अभ्यास करते समय बल्लेबाजी करने वाले हाथ की बीच वाली उंगली में चोट लग गई थी। यह दर्द बल्लेबाजी करते समय भी देखा गया। इस चोट के बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी की और पंजाब की लड़खड़ाती पारी को संभाला। लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और टीम के लिए 30 रन बनाकर आउट हो गए।

मैच के बाद खबर आई कि श्रेयस अय्यर को मामूली चोट (निगल) लगी है, जिसके कारण उन्हें दूसरी पारी में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर बाहर कर दिया गया और उनकी जगह हरप्रीत बराड़ को मौका मिला। उन्होंने पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

हरप्रीत बराड़ ने तोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कमर

हरप्रीत बराड़ ने अपने स्पेल में 5.50 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। इसमें यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ रियान पराग के विकेट भी शामिल थे। उन्होंने ये तीनों विकेट ऐसे समय लिए जब टीम के लिए यह बहुत जरूरी था।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़

Read More Here:

नहीं थम रहीं Delhi Capitals की मुश्किलें! Mustafizur Rahman भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच; जानिए क्या है मजबूरी

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल