IPL 2025 59th Match RR vs PBKS Toss: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरी है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी हैं। इसके साथ ही चोट के बाद संजू सैमसन की भी वापसी हुई है।
PSL 2025 के इस खिलाड़ी को पंजाब की प्लेइंग इलेवन में मिला मौका
टॉस जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट शानदार लग रहा है और हमें पता है यहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी कैसे होती है। हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी बल्लेबाजी रही है, तो कोशिश रहेगी कि उसका पूरा फायदा उठाएं। सभी खिलाड़ी काफी जोश में हैं और टीम का माइंडसेट भी पॉजिटिव है। जो खिलाड़ी हमारे पास हैं, उनका अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं। सेना के जवानों को सलाम। आज के मैच में मिच ओवेन, यानसेन और उमरजई खेल रहे हैं।" (RR vs PBKS)
आपको बता दें कि मिच ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद मिचेल ओवेन को पंजाब किंग्स की टीम में 3 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है।
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की वापसी
टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, जैसे पिछली बार आरसीबी के खिलाफ इस पिच ने बर्ताव किया था। अब देखते हैं आज कैसा होता है। मैं बिल्कुल ठीक हूं, सौ प्रतिशत फिट हूं। सूर्यवंशी जहां भी बैटिंग कर रहे हैं, मैं उसका सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने टीम के लिए अच्छा खेला है। मैं नीचे बल्लेबाजी करूंगा और नितीश राणा की जगह टीम में आया हूं। जोफ्रा आर्चर की जगह माफाका को मौका मिला है।" (RR vs PBKS)
RR vs PBKS प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक - पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?