RCB vs KKR Weather Report: एक हफ्ते तक सस्पेंड रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 17 मई को दूसरी बार खेला जाना है। ऐसे में आईपीएल 2025 का 58वां मैच 17 मई को खेला जाएगा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाना है। जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि 17 मई को बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है।

17 मई को बेंगलुरु का वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरु में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि शाम को यह गिरकर 22 डिग्री पर आ सकता है। अगर बारिश तय समय पर मैच में खलल डालती है तो मैच रद्द होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। (RCB vs KKR)

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु और कोलकाता का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ एक जीत से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर यह मैच रद्द भी हो जाता है तो भी बेंगलुरु एक अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक और +0.482 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि अगर कोलकाता अपने बचे दोनों मैच जीत भी जाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स 12 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक और +0.193 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। (RCB vs KKR)

RCB vs KKR स्क्वॉड

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल
  • कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।

Read More Here:

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

IPL 2025 के ये स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे WTC Final 2025 में अपना जलावा, जानें किसे मिला SA vs AUS में खेलने का मौका

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."