IPL 2025 58th Match PBKS vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच खेल के दौरान रद्द हो गया। यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा था। जो 8 मई को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा था। बारिश के कारण यह मैच काफी देर से शुरू हुआ। पंजाब देर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने में सफल रहा। जो पूरी तरह से पंजाब किंग्स के पक्ष में गया।
पंजाब किंग्स की पारी
पंजाब किंग्स ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद तूफानी अंदाज में की। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। लेकिन ये मैच 10.1 ओवर तक ही खेला जा सका। पंजाब किंग्स ने पावर प्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया और 69 रन बनाए। इसके बाद 7 से 10.1 ओवर के बीच पंजाब ने 1 विकेट खोकर 53 रन बना लिए। पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गिरा। इसके बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए। लेकिन फिर मैच रोक दिया गया। (PBKS vs DC)
Match has been called off.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 8, 2025
मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन
इस मैच में अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों पर 205.88 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। उनके साथ ही सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों पर 178.57 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके लगाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए लेकिन टी नटराजन एक विकेट लेने में सफल रहे।
क्यों रद्द हुआ PBKS vs DC मैच
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मैच रद्द करने का कारण यह था कि किसी बड़ी तकनीकी खराबी के कारण इलाके में बिजली गुल हो गई थी, जिसके कारण एक लाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया था। बीसीसीआई ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। इसके साथ ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों को मैदान से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया।
PBKS vs DC प्लेइंग इलेवन
- पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
- दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
Read More Here: