IPL 2025 55th Match T Natarajan in DC Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच 5 मई को खेला जा रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जा रहा है। जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 के इस मौके पर दिल्ली के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे।
यही वजह है कि दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में 10.75 करोड़ रुपये की कीमत वाले खिलाड़ी को मौका दिया है।
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
आईपीएल 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है। मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। अब उनकी जगह टी नटराजन (T Natarajan) को मौका मिला है। आईपीएल 2025 में टी नटराजन का यह पहला मैच है। इससे पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 सीजन खेल चुके हैं। नटराजन को दिल्ली ने मौजूदा सीजन के लिए 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिज़वी, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा
आईपीएल में T Natarajan के आंकड़े
टी नटराजन (T Natarajan) ने अब तक आईपीएल में 62 मैच खेले हैं। इन 62 मैचों में उन्होंने 8.83 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं। अपने आईपीएल करियर में टी नटराजन ने सबसे ज्यादा विकेट 2024 सीजन में लिए हैं। उस समय उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।