IPL 2025 54th Match PBKS vs LSG Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मैच हाई स्कोरिंग रहा। जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला गया। यह मैच 4 मई को धर्मशाला में खेला गया। जिसे पंजाब 37 रन से जीतने में सफल रहा। जबकि लखनऊ ने इस मैच का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो पूरी तरह से लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में नहीं गया। इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी कमाल किया।

पंजाब किंग्स की पारी

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। पावर प्ले में पंजाब ने 2 विकेट गंवाए, लेकिन टीम 66 रन बनाने में सफल रही। जबकि 7 से 15 ओवर के बीच पंजाब किंग्स ने सिर्फ एक विकेट गंवाया और 95 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद डेथ ओवरों में पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा। क्योंकि इस दौरान पंजाब ने 2 विकेट गंवाए, लेकिन 75 रन बनाने में सफल रही। यही वजह रही कि पंजाब किंग्स 236 रनों के विशाल स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाने में सफल रही। (PBKS vs LSG)

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश सिंह राठी ने 2-2 विकेट लिए। प्रिंस यादव ने एक विकेट लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। लखनऊ पावर प्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 38 रन ही बना सका। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का खेल दिखाया और 7 से 15 ओवर के दौरान 2 विकेट खोकर 105 रन बनाए। डेथ ओवर में लखनऊ 2 विकेट खोकर सिर्फ 56 रन ही बना सका। पूरे 20 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सका। जिसके बाद पंजाब किंग्स इस मैच को 37 रन से जीतने में सफल रहा। (PBKS vs LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा अब्दुल समद ने 45 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई 2 विकेट लेने में सफल रहे। मार्को जॉनसन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। (PBKS vs LSG)

PBKS vs LSG प्लेइंग इलेवन

  • पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
    इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्यक
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव
    इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल मार्श

Read More Here:

PBKS ने PSL 2025 से इस खिलाड़ी को छीनकर अपनी टीम में दी एंट्री, Glenn Maxwell की जगह करेगा IPL डेब्यू!

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।