IPL 2025 KKR vs RR Ajinkya Rahane Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 53वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जो आखिरी गेंद तक चला। यह मुकाबला 4 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जो कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर कोलकाता ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान को हराने के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जीत का पूरा खाका बताया।
Ajinkya Rahane ने मैच को बताया टफ
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, "बहुत ही टफ मैच था, लेकिन जीतकर बहुत खुशी हो रही है। जब एक-दो रन से मैच जीतते हो, तो अलग ही सटिस्फैक्शन मिलता है। गुरबाज और अंगकृष ने अच्छी बैटिंग की और आखिर में रसेल ने शानदार फिनिश किया।"
अजिंक्य रहाणे ने बताया जीत का 'ब्लूप्रिंट'
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के पीछे की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, "हमारा प्लान था कि पावरप्ले में तेजी से रन बनाएं और फिर 12वें ओवर तक खेल को संभालें। नए बल्लेबाज के लिए बैटिंग करना आसान नहीं था, इसलिए मैं और अंगकृष बात कर रहे थे कि मैच को आखिरी तक लेकर जाएं।"
फील्डिंग के बारे में अजिंक्य रहाणे बोले, "फील्डिंग बहुत जरूरी होती है। अगर आप 10-12 रन बचा लें, तो काफी फर्क पड़ता है। अगर आप दो-तीन अच्छे कैच पकड़ लें या रनआउट कर दें, तो गेम बदल जाता है।"
KKR vs RR मैच हाइलाइट्स
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 206 रन बनाए, जिसमें आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 57 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 44 और अजिंक्य रहाणे ने 30 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली। राजस्थान को आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, टीम 20 रन ही बना पाई। लेकिन इस संघर्ष के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से जीत दर्ज की।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।