IPL 2025 RR vs MI Riyan Parag Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच के बाद एक और टीम का प्लेऑफ का सपना टूट गया। ये मुकाबला 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने राजस्थान को हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने हार की बड़ी वजह बताई।
Riyan Parag ने की मुंबई इंडियंस की तारीफ
रियान पराग (Riyan Parag) ने हार के बाद कहा, "मुंबई इंडियंस ने जिस तरह खेला, उसके लिए उन्हें क्रेडिट देना पड़ेगा। उन्होंने अच्छी बैटिंग की, मैच को गहराई तक ले गए, हर ओवर में करीब 10 रन बनाए और आखिरी में तेजी दिखाई। हमारी बैटिंग की बात करें तो आज हमारा दिन नहीं था। अगर 190-200 रन होते तो चेज करना बेहतर रहता, लेकिन हार्दिक और सूर्यभाई ने आखिरी में कमाल कर दिया। हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन जो होना था वो हुआ।"
रियान पराग ने खुद पर भोड़ा हार ठीकरा
हार के बाद और प्लेऑफ से बाहर होने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, "हम शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन मिडल ऑर्डर—मेरे और ध्रुव जैसे प्लेयर्स को आगे आना पड़ेगा, खासकर जब पावरप्ले में विकेट गिरते हैं। फिर भी हम खुद पर भरोसा रखते हैं। अगर आज जैसी सिचुएशन फिर आई तो हम तैयार रहेंगे।"
रियान पराग ने बताया कहां हुई बड़ी चूक
सीजन को लेकर रियान पराग ने कहा, "हमने कई चीजें सही कीं, कई गलतियां भी हुईं। हम अपनी अच्छी चीजों पर फोकस करना चाहते हैं। छोटी-छोटी गलतियां हुईं, उन पर काम करना है कि दोबारा ना हो। इस सीजन कुछ मैच बहुत नजदीकी रहे। अगर अगले तीन मैचों में पहले 10 मैचों जैसी सिचुएशन मिले, तो उम्मीद है कि हम बेहतर करेंगे।"
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।