Virat Kohli को छोड़ Rajat Patidar ने इस खिलाड़ी को दिया दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत का पूरा श्रेय, कहा "उसने अकेले ही...

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) के बीच खेला गया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने खुशी जाहिर की और जीत का क्रेडिट विराट कोहली को दिया।

iconPublished: 28 Apr 2025, 10:31 AM
iconUpdated: 26 May 2025, 02:00 PM

IPL 2025 DC vs RCB Rajat Patidar Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (DC vs RCB) के बीच खेला गया। यह मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसे बेंगलुरु 6 विकेट से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी इस जीत से काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि जीत का क्रेडिट किसे जाता है।

Rajat Patidar ने जताई खुशी

जीत के बाद कप्तान राजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा, "यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा था, खासकर बॉलर्स ने जिस तरह से इस विकेट पर अपनी बॉलिंग की। हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं, हम वेन्यू पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।"

रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया जीत क्रेडिट

जीत के बाद कप्तान राजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा, "जब हम चेज करते हैं, तो विकेट के बारे में हमें ज्यादा जानकारी मिलती है और हम उसी हिसाब से योजना बनाते हैं। 160 रन इस विकेट पर हासिल करना मुमकिन था, उन्हें 160 रन पर रोकना आसान नहीं था, तो सभी बॉलर्स को क्रेडिट जाता है। हम चेज के बारे में बिल्कुल साफ थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करना बहुत अच्छा लगता है, यहां बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। यह मेरे लिए उनके अनुभव से सीखने का एक मौका है।"

DC vs RCB हाइलाइट्स

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में कृष्णल पांड्या ने 47 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत की नींव रखी। टिम डेविड ने भी 5 गेंदों पर 19 रन बनाकर फिनिशिंग की। दिल्ली ने 162/8 का स्कोर बनाया, जहां अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार शॉट्स खेले, लेकिन बड़े स्कोर के लिए साझेदारी नहीं बन पाई। भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने दबाव बनाया, जबकि कृष्णल और मुकेश कुमार की गेंदबाजी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाई।

Follow Us Google News