Table of Contents
Release Predictions ahead of IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब बस थमने वाला है। कुछ ही दिनों में प्लेऑफ की जंग शुरू होने जा रही है। जिसके लिए चारों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। प्लेऑफ की रेस 29 मई से शुरू होने जा रही है। तो वहीं खिताबी जंग 3 जून को अहमदाबाद में होगी। आईपीएल के इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों का करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिला।
IPL 2026 से पहले रिलीज हो सकते हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी
कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन कुछ बड़े खिलाड़ी इस सीजन पूरी तरह से फुस्स साबित हुए। जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान और 27 करोड़ की रिकॉर्ड प्राइज में खरीदे गए ऋषभ पंत का प्रदर्शन नहीं भुलाया जा सकता है। आईपीएल के इस सीजन में भारत के कुछ बड़े खिलाड़ी नाकाम रहे। जिन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज किया जा सकता है। तो चलिए ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।
#3. आर अश्विन (चेन्नई सुपर किंग्स)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। इस सीजन उनकी इस टीम में घर वापसी हुई है। आर अश्विन ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में भले ही लंबे समय बाद वापसी तो की, लेकिन वो बहुत ही खराब खेले। उनकी गेंदबाजी में कोई दम नहीं दिखा और वो लगातार संघर्ष करते रहे। अश्विन ने इस सीजन 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किए। इसको देखते हुए तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रीलीज कर सकती है।
#2. मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। इस टीम का तो काफी खराब प्रदर्शन रहा तो साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पूरी तरह से निराश किया। शमी इस सीजन पूरी तरह से ऑफ कलर दिखे और वो 9 मैच खेले। जिसमें 6 विकेट अपने नाम कर सके। शमी से पूरे सीजन फ्रेंचाइजी ने उम्मीद बनाए रखी लेकिन वो रंग में नहीं दिखे। शमी के इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए तो मुश्किल है कि उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले उनकी टीम रिटेन करें।
#1 ऋषभ पंत (लखनऊ सुपरजायंट्स)
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ की रिकॉर्ड प्राइज में खरीदा। पंत पर लखनऊ ने बड़ी उम्मीदों के साथ दांव लगाया था। लेकिन उन्होंने इस सीजन पूरी तरह से निराश किया। आईपीएल के इस सीजन में पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वो 13 मैच की 12 पारियों में 14 से भी कम की मामूली औसत के साथ 151 रन ही बना सके। इस प्रदर्शन के बाद माना जा सकता है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है।
Also Read- IPL 2025: क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स का किससे हो सकता है सामना, जानें क्या बन रहे हैं समीकरण