IPL 2025: SRH की LSG के खिलाफ जीत के 3 बड़े नायक, इनके बिना नहीं थी जीत संभव

आईपीएल के 18वें सीजन में सोमवार को SRH ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑरेंज आर्मी की जीत के कुछ बड़े हीरो रहे।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 20 May 2025, 09:10 AM

3 heroes of SRH's victory: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दूसरे चरण का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां हर मैच में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में SRH ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।

SRH की जीत में 3 बड़े नायक

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तो जीत के कोई खास मायने नहीं थे। लेकिन वहीं लखनऊ के लिए जीत काफी अहम थी। लेकिन वो यहां कोई कमाल नहीं दिखा सके और मैच में मात खा बैठे। ऑरेंज आर्मी के लिए इस जीत में कुछ खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। तो चलिए आपको बताते हैं SRH के लिए इस मैच के जीत के 3 बड़े नायक के बारे में।

#3. हेनरिक क्लासेन

ऑरेंज आर्मी के लिए इस सीजन खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का रंग इतना नहीं दिखा जितनी उम्मीद की जा रही थी। इस मैच में उन्होंने अहम मौके पर कमाल की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उन्होंने 28 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। जिसने टीम को जीत दिलाने में खास योगदान दिया।

#2. ईशान मलिंगा

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को इस सीजन सनराजर्स हैदराबाद ने जो मौका मिला दिया। उसे वो सही से भुना रहे हैं। उन्होंने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। SRH के बाकी गेंदबाजों की धुलाई हुई लेकिन ईशान मलिंगा ने रन रेट को थामे रखा और साथ ही 2 बड़े विकेट निकाले। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किए। उनकी गेंदबाजी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को और भी ज्यादा बड़े स्कोर को रोका। जो बाद में टीम के काम आया।

#1 अभिषेक शर्मा

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 206 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट मिला। इस स्कोर को हासिल करने के लिए इस मैच में ट्रेविस हेड नहीं थे। ऐसे में अभिषेक शर्मा पर जिम्मेदारी काफी बड़ी थी। उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाते हुए ऑरेंज आर्मी को जबरदस्त शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंद में 59 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 छक्कों के साथ ही 4 चौके लगाए। उन्होंने जिस अंदाज में शुरुआत दी। उससे SRH के लिए जीत की नींव रखी।

Also Read-

Follow Us Google News