IPL 2025 GT vs RR Sai Sudarshan Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया। 9 अप्रैल को खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) रहे, जिन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

Sai Sudarshan ने बताई अपनी रणनीति

मैच जीतने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने अपनी शानदार पारी और टीम की रणनीति पर बात की। उन्होंने कहा, "आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां शुरुआत में मोमेंटम बनाना बहुत जरूरी होता है। मुझे खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे सका।"

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने पिच की शुरुआती परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, "शुरुआत में विकेट में थोड़ी सी सीम मूवमेंट थी। हमारे पास ज्यादा समय नहीं था, इसलिए हमने पावरप्ले के दूसरे हाफ का अच्छे से इस्तेमाल किया। हमारी रणनीति यही थी कि अंत तक ज्यादा विकेट बचाकर रखें, और यह काम कर गई।"

सुदर्शन ने बताई टीम की रणनीति

साई सुदर्शन ने टीम की बल्लेबाजी रणनीति के बारे में आगे बताया, "हमारी टीम में जागरूकता है और हम जानते हैं कि हमें क्या करना है। अगर शुरुआत में विकेट गिर जाते हैं, तो एक सेट बल्लेबाज को अंत तक खेलना होता है। अगर हम हिटर्स को सही मंच देते हैं, तो वे आखिरी के पांच-सात ओवरों में खूब रन बना सकते हैं।"

अपनी पर्सनल तैयारी पर बात करते हुए साई सुदर्शन ने कहा, "मैं हमेशा यह देखने की कोशिश करता हूं कि मैं और बेहतर क्या कर सकता हूं। मैं अपनी जागरूकता और स्किल को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं बेसिक्स पर बहुत काम करता हूं, जो मुझे एक वर्सटाइल बल्लेबाज बनने में मदद कर रहा है।"

GT vs RR प्लेइंग इलेवन

  • गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
    इम्पैक्ट प्लेयर: कुलवंत खेजरोलिया
  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
    इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे