जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं SRH v RR मैच, क्या कहते हैं आंकड़े

रविवार को आईपीएल में दिन का पहला मैच हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच होगा। ये बड़ा मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

New Update
BA

SRH vs RR Live Streaming IPL 2023

रविवार, 2 अप्रैल को आईपीएल में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। जहां दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच होगा। ये मुकाबला SRH के होम ग्राउंड हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल SRH प्लेऑफ का टिकट काटने में असमर्थ रही थी, जबकि RR को फाइनल में गुजरात का खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस बार हैदराबाद काफी अलग रंग में नजर आने वाली है। टीम ने साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि वह शुरुआती मैचों में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।मिनी ऑक्शन में टीम ने मयंक अग्रवाल और शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक्स को अपने साथ जोड़ा। SRH की टीम इस साल अपने खेल से क्रिकेट के जानकारों को सरप्राइज कर सकती है। 

RR की बात करें तो टीम इस बार भी जानदार और शानदार नजर आ रही है। संजू सैमसन जैसे बेहतरीन कप्तान, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर के अलावा अब जो रूट भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। बॉलिंग में भी युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन जैसे दिग्गज टीम के पास मौजूद हैं। कई क्रिकेट पंडित टीम को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

हेड टू हेड 

  • कुल मैच: 16
    SRH जीता: 8
    RR जीता: 8

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच रविवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।

TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा खेल से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट और You Tube Channel पर भी विजिट कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (wk), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: एक दूसरे से भिड़ेंगे कोहली-रोहित, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Latest Stories