IPL 2023 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। गुरुवार को टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। केकेआर की टीम मानो बदलाव के दौर से गुजर रही है। रेगुलर कैप्टन श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। शाकिब अल हसन ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। टीम अपना पहला मैच भी हार चुकी है। अब सीजन शुरू हुआ है और कोलकाता को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए खेल के हर डिपार्टमेंट में धमाकेदार खेल दिखाना होगा।
आरसीबी की बात करें तो टीम की शुरुआत आईपीएल-16 में जोरदार रही। पहले ही मैच में बैंगलोर ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को ऐसी धूल चटाई, जो मुंबई और उनके फैंस सालों तक नहीं भूल पाएंगे। आरसीबी ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा था। विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम के पास मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- LIVE मैच में बोले विराट... 'हेलमेट पर मार इसके', फिर सामने आया कोहली-रोहित विवाद
हेड टू हेड
KKR vs RCB के बीच खेले गए आईपीएल मैचों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच पिछले जो 6 मैच खेले गए हैं, उसमें भी केकेआर ने सिर्फ 2 और बैंगलोर ने 4 जीते हैं।
- कुल मैच: 31
- KKR जीता: 17
- RCB जीता: 14
ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े
- IPL मैच: 77
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 31
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 45
- पहली पारी का औसतन स्कोर: 160
- दूसरी पारी का औसतन स्कोर: 147
- उच्चतम स्कोर: 232 केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस (2019)
- न्यूनतम स्कोर: 49 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम केकेआर (2017)
- सर्वाधिक रन: गौतम गंभीर- 46 पारियों में 1399 रन
- उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: रजत पाटीदार 112 ( आरसीबी) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (2022)
- सर्वाधिक विकेट: सुनील नरेन (केकेआर) - 56 विकेट
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: 5/19 सुनील नरेन (केकेआर) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2012)
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच गुरुवार, 6 अप्रैल को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- KKR से जुड़ा इंग्लैंड का धाकड़ बल्लेबाज, T20 में है 142 का स्ट्राइक रेट
मौसम और पिच
कोलकाता में गुरुवार को बारिश की संभावना ना के बराबर है। मगर, मौसम में ह्यूमिडिटी रहेगी। तापमान न्यूनतम 25 और अधिकतम 37 डिग्री रहेगा। हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
ईडन गार्डन की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। आईपीएल के दौरान पिच थोड़ी चैलेंजिंग मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को विकेट से मदद मिल सकती है। बता दें कि टॉस जीतने वाली टीम ने इस मैदान पर 55.13% मैच जीते हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11
KKR: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- IPL 2023: Kane Williamson के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह दिग्गज