IPL 2023: Nitish Rana संभालेंगे KKR की कमान, चोटिल अय्यर की जगह लेंगे

आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू होग है। तीन दिन बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होगा। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

New Update
Nitish Rana

Nitish Rana: Image credit: google

IPL 2023, Nitish Rana, KKR, KKR captain, Shreyas Iyer, kolkata knight riders: आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू होग है। तीन दिन बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होगा। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स ने बड़ा एलान कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा केकेआर की कमान संभालेंगे। श्रेयस अय्यर फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।

2 हजार से ज्यादा रन बनाए

नीतिश राणा ने अपने करियर में अब तक 91 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 85 पारियों में उन्होंने 28.32 की औसत और 134.22 के स्ट्राइक रेट से 2181 रन बनाए हैं। लीग में राणा ने 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। IPL में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है। इसके अलावा उन्होंने अब तक 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वह 2016 से आईपीएल का हिस्सा हैं। शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, वहीं 2018 से वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं। 

स्टॉफ की मदद मिलेगी

केकेआर ने उम्मीद जताई कि श्रेयस आईपीएल 2023 में कुछ मैचों के लिए जरूर उपलब्ध रह सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा, "हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि नितीश  को सफेद गेंद क्रिकेट में अपने स्टेट की कप्तानी करने का अनुभव है और वह 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं, उम्मीद है वो बहुत अच्छा काम करेंगे। हमें इस बात का भी भरोसा है कि हेड कोच चंद्रकांत पंडित और सपोर्ट स्टाफ के नेतृत्व में उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक सहयोग मिलेगा। साथ ही टीम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ी उन्हें पूरा सहयोग करेंगे, जिसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

सभी फ्रेंचाइजी के कप्तान

  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
  • चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी 
  • गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा
  • पंजाब किंग्स: शिखर धवन
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस 
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन 
  • सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम
  • दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर

केकेआर का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह।

KKR कैप्टन लिस्ट (8 कप्तान)

  • सौरव गांगुली: 27 मैच
  • ब्रेंडन मैकुलम: 13 मैच
  • गौतम गंभीर: 122 मैच
  • जैक कैलिस: 2 मैच
  • दिनेश कार्तिक: 37 मैच
  • इयोन मॉर्गन: 24 मैच
  • श्रेयस अय्यर: 14 मैच
  • नितीश राणा: 0 मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Steve Smith ने किया वापसी का ऐलान, हिंदी में कही ये बात

ये भी पढ़ें: श्रीलंका और बांग्लादेश के प्लेयर्स को IPL से बैन कर सकता BCCI! जानें

Latest Stories