GT vs LSG: आईपीएल का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने 33 रनों से बाजी मार ली। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 2 विकेट गवांते हुए 235 रन बनाएं।
236 रन का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई। यह मुकाबला 33 रनों से लखनऊ के नाम हो गया। प्लेऑफ में आकर अपना 13वां मुकाबला हार कर गुजरात की टीम बेहद निराश हो गई है। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कुछ खिलाड़ियों को इस हार जिम्मेदार बताया है।
GT vs LSG: गेंदबजों से हुई चूक
मैच के बाद बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, "हमने गेंदबाजी के दौरान 15-20 अधिक रन दिए। हमें 210 रनों तक उन्हें रोकने की जरूरत थी। 210 और 230 रनों में बड़ा अंतर होता है। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद हम अच्छी बॉलिंग नहीं कर सके। हमारे लिए सकारात्मक बात ये है कि हम 17वें ओवर तक मैच में बने हुए थे और कभी भी 240 रन चेज करना आसान नहीं होता है। हमारे लिए शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड की भी बल्लेबाजी सकारात्मक रही है।"

GT vs LSG: विलियम ओरूक की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई गुजरात
आईपीएल में अपना दूसरा मैच ही खेल रहे तेज गेंदबाज विलियम ओरूक ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अकेले ही इस मैच में गुजरात को घुटनों पर ला दिया। ओरूक ने इस मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 27 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाजी की वजह से ही गुजरात 202 रन ही बना सकी।
इससे पहले मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में 64 गेंदों पर 117 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
Read More: IPL 2025 Points Table: हार के बाद भी गुजरात की बादशाहत बरकरार, हार के बाद लखनऊ के किया बड़ा फेरबदल