Table of Contents
पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज में मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकती है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर भी आई—ऑलराउंडर रचिन रवींद्र चोटिल हो गए।
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
रवींद्र को यह चोट दूसरी पारी के 38वें ओवर में लगी, जब वह माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे। फ्लडलाइट्स की रोशनी में गेंद उन तक ठीक से नहीं पहुंच पाई, और सीधे उनके चेहरे पर लग गई। इस टक्कर से उनके माथे से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया कि रवींद्र की चोट का मैदान पर ही इलाज किया गया और वह ठीक हैं। हेड इंजरी असेसमेंट के पहले दौर में वह ठीक पाए गए हैं, लेकिन उनकी निगरानी अभी जारी रहेगी।
न्यूजीलैंड की बढ़ी चिंता
पहले ही कीवी टीम तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर परेशान थी, जो उन्हें यूएई में ILT20 के दौरान लगी थी। अब रचिन की चोट भी टीम के लिए सिरदर्द बन गई है। न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं और जल्द मैदान पर वापसी करें, क्योंकि एशियाई परिस्थितियों में वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
मैच का संक्षिप्त हाल
अगर मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 330/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। केन विलियमसन (58), डेरिल मिशेल (81) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 106) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने 69 गेंदों पर 84 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हो गई।
Read More Here:
Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!
PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!
Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।