IPL 2023: अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर, इनके खेलने पर संशय

आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन इस आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

New Update
Rishabh Pant jasprit bumrah

Rishabh Pant jasprit bumrah: Image credit: google

IPL 2023, injured players list: आईपीएल 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन इस आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानी सभी फ्रेंचाइजी 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर और 7 विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेंगी। आईपीएल से पहले लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऋषभ पंत जहां एक्सीडेंट के कारण तो वहीं जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कि लीग के इस सीजन से कौन से खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और खेलने पर संशय बरकरार है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज का पिछले साल के अंत में एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे में वह इस साल कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डेविड वॉर्नर इस सीजन दिल्ली की कमान संभालेंगे।

जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah)

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी कमर की सर्जरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कुछ महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। 

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल पांगे। वह कमर की चोट से जूझ रहे हैं। खबरों के मुताबिक वह करीब 6 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। 

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

आईपीएल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो को पिछले साल गोल्फ खेलने के दौरान पैर में चोट लगी थी जिसके कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं अब पंजाब किंग्स ने ऑफिशियली इसका ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 

झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे। रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। बुमराह की कमी से जूझ रही मुंबई के लिए यह दोहरा झटका है। 

काइल जेमीसन (Kyle Jamieson)

काइल जेमीसन कमर की चोट से जूझ रहे हैं और क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले थे। लेकिन वह चोट के कारण इस बार आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

इस खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

मुकेश चौधरी: सीएसके
मोहसिन खान: लखनऊ
श्रेयस अय्यर: केकेआर
रजत पाटीदार: आरसीबी
जोश हेजलवुड: आरसीबी
विल जैक्स: आरसीबी

ये भी पढ़ें: संन्यास... बुर्का... और उमराह, Sania Mirza की पोस्ट पर यूजर्स ने किया शोएब मलिक को याद

ये भी पढ़ें: R Ashwin ने बताया, विश्वकप में कैसा रहेगा Virat Kohli का प्रदर्शन

Latest Stories