INDW vs ENGW Live Streaming: कैसे और कहां देख सकते हैं भारतीय-इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें फुल डिटेल

INDW vs ENGW Live Streaming: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। आइए आपको बताते है कि कैसे और कहां आप इस मुकाबले को लाइव देख सकते है।

iconPublished: 30 Jun 2025, 11:04 PM
iconUpdated: 30 Jun 2025, 11:05 PM

INDW vs ENGW Live Streaming: भारतीय महिला टीम इस वक्त पुरुष टीम के साथ-साथ इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत अपने नाम की थी। इस जीत के साथ उन्होंने इस सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय महिला टीम दूसरे मुकाबले को अपने नाम करने का प्रयास करेगी, ताकि वे इस सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ले। वहीं इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर वापसी करने का प्रयास करेगी। इसी वजह से इस मुकाबले के ऊपर सभी की निगाहें होंगी। आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप कैसे और कहां देख सकते हैं।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला 01 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले का टॉस रात 10:30 बजे होगा।

The covers were on after it rained in the evening, England vs Australia, 5th ODI, Bristol, September 29, 2024

लाइव कैसे देख सकते हैं मुकाबला?

इस मुकाबले को आप मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इस सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी टीवी नेटवर्क के पास हैं। इसलिए आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स 1 चैनल पर मुकाबले को लाइव देख सकते हैं बशर्ते आपका सेट-टॉप बॉक्स रिचार्ज हो।

Smriti Mandhana and Nat Sciver-Brunt pose with the T20I series trophy, England vs India, 1st Women's T20I, Nottingham, June 28, 2025

वहीं अगर लैपटॉप या मोबाइल पर मुकाबला देखने की बात करें तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव या फैनकोड की वेबसाइट/ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी। हालांकि अगर आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान में इनका सब्सक्रिप्शन शामिल है तो आप मुफ्त में भी मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।

भारतीय महिला टीम की स्क्वॉड

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़

इंग्लैंड महिला टीम की स्क्वॉड

सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, इसी वोंग, पैगे स्कोल्फील्ड, टैमी ब्यूमोंट, एम अर्लट

Read More Here: BCCI ने दी मंजूरी... बर्मिंघम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पहुंचे खलील अहमद, मिलेगा डेब्यू का मौका

Follow Us Google News