INDW vs ENGW 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स में वनडे सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है।
INDW vs ENGW 2nd ODI: लॉर्ड्स में होगी टक्कर, भारत और इंग्लैंड के बीच कौन जीतेगा मुकाबला? जानिए सटीक भविष्यवाणी

Table of Contents
INDW vs ENGW 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच जहां एक तरफ टेस्ट सीरीज चल रही है, वहीं दूसरी ओर दोनों देशों की महिला टीमें व्हाइट-बॉल सीरीज में आमने-सामने हैं। 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इस सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 19 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की नजरें बराबरी करने पर होंगी।
INDW vs ENGW: किसका पलड़ा भारी?
भारतीय महिला टीम पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 77 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 40 मैच जबकि भारत ने 35 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले पांच वनडे मुकाबलों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिससे दूसरे वनडे में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
INDW vs ENGW: विनिंग प्रेडिक्शन
लॉर्ड्स में होने वाला यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय कर सकता है। दोनों टीमें इस निर्णायक मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। भारतीय टीम का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 3-2 से जीती और पिछले 5 वनडे भी अपने नाम किए हैं।
लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें दोनों के नाम 2-2 जीत दर्ज हैं (एक मुकाबला बेनतीजा रहा)। ऐसे में मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास को देखते हुए भारत को इस मुकाबले में जीत का दावेदार माना जा सकता है।
INDW vs ENGW: सीरीज की स्थिति
तीन मुकाबलों की इस वनडे सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है। दूसरे वनडे के नतीजे से तय हो जाएगा कि क्या भारत सीरीज अपने नाम करेगा या इंग्लैंड वापसी की उम्मीद जिंदा रखेगा। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
Read more:
44 साल की श्वेता तिवारी को छोड़िए, इस क्रिकेटर की पत्नी 57 की उम्र में ढा रही है कहर; देखें तस्वीरें
'औरतबाज पिता...', मोहम्मद शमी पर भड़कीं हसीन जहां, बेटी के बर्थडे पर सरेआम किया जलील
Yuvraj Singh ने अपने पिता योगराज को सरेआम कह दिया 'अजगर', वजह जान हो जाएंगे हैरान