Champions Trophy Final में भारत की हार पर लगी मुहर! आईसीसी के इस नियम ने बिगाड़ा सारा खेल

Champions Trophy Final: इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत होने वाले भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले पर होगी। अब से कुछ ही देर बाद यह खेल शुरु होगा। दोनों टीमें 25 साल बाद खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 09 Mar 2025, 12:31 PM

Champions Trophy Final: इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत होने वाले भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले पर होगी। अब से कुछ ही देर बाद यह खेल शुरु होगा। दोनों टीमें 25 साल बाद खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

हालांकि इस मैच से पूर्व आपको बता दें कि आईसीसी का एक ऐसा नियम है, जिसके तहत टीम इंडिया किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) नहीं जीत पाएगी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर बात करने वाले हैं।

Champions Trophy Final में भारत की हार तय!

भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) के ऊपर बारिश का साया है। दरअसल मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दुबई में होने वाले इस मुकाबले के ऊपर बारिश का साया है। रविवार 9 मार्च को दिन के समय यहां वर्षा की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह मैच रद्द हो सकता है।

इस स्थिति में आपको बता दें कि अहम मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। यानि 9 मार्च को अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल नहीं हो पाता है, तो 10 मार्च को शुरु होगा। बीच मैच के दौरान बरसात ने दस्तक दी और निर्धारित समय में खेल दुबारा शुरु नहीं हो पाया, तो अगले दिन वहीं से मुकाबला जारी रखा जाएगा।

इसके अलावा रिजर्व डे यानि 10 मार्च, 2025 को भी बारिश की वजह से मैच का परिणाम नहीं आता है, तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी साझा की जाएगी। इससे पहले 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में इन दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसा ही हुआ था। निर्धारित तारीख को मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद रिजर्व डे के दिन मुकाबले का खेल हुआ।

टीम इंडिया को कीवियों के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस लिहाज से भारतीय टीम यह कतई नहीं चाहेगी। बता दें कि इससे पहले 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थी। सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत को पराजय का मुंह देखना पड़ा था।

Read More Here:

WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

Follow Us Google News