मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट फॉरमैट के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले साल जो एशियन गेम्स (Asian Games) होना है, उसमें दो नए चेहरों को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दरअसल आखरी बार साल 2023 के एशियाई गेम्स (Asian Games) के लिए बीसीसीआई ने जूनियर टीम का चयन किया था और उस वक्त ऋतुराज गायकवाड को जिम्मेदारी मिली थी लेकिन इस बार सब कुछ बदलने वाला है क्योंकि ना ही तो रोहित शर्मा और ना ही सूर्यकुमार यादव इस रेस में शामिल है। इस बार दो नए और धुरंधर खिलाड़ी को मौका देने के मूड में बीसीसीआई दिख रही है।
Asian Games: इन दो खिलाड़ियों को मिलेगी टीम की कमान

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव यहां पूरी तरह से बाहर रहेंगे क्योंकि इस वक्त मैनेजमेंट दो नए खिलाड़ियों को इस भूमिका में तैयार करने के लिए पूरी तरह से उत्साहित है। 2026 के एशियाई गेम्स में रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मैनेजमेंट अहम भूमिका दे सकती है। रियान पराग ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है जिनके पास भारत को एक मेडल जीतने का मौका है।
वही उप कप्तान के रूप में धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की भूमिका अहम हो सकती है जो भारत के इस वक्त उभरते खिलाड़ी है और टीम इंडिया के लिए हर कदम पर बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. यह अभी युवा खिलाड़ी है जो अगले कई सालों तक भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। इस कारण यह मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे।
सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
2026 के एशियाई गेम्स (Asian Games) की शुरुआत 19 सितंबर 2026 से होगी जिसका समापन 4 अक्टूबर को होगा। इस बार इस टूर्नामेंट में कई गेम खेले जाएंगे जिसमें 15000 एथलीट हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन इस बार जापान में किया जाएगा, जिसमें भारत की भूमिका काफी अहम होने वाली हैं। इससे पहले 2023 में जब एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन हुआ था
तब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था लेकिन इस बार टीम काफी बदली हुई नजर आने वाली है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।