IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण देशभर के खिलाड़ियों पर इसका असर देखने को मिला। एक तरफ पाकिस्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग को रोक दिया गया, वहीं दूसरी ओर भारत में आईपीएल (IPL 2025) को भी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करना पड़ा, लेकिन अब जब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं तो 17 मई से फिर से इन दोनों लीग की शुरुआत हो रही है।

इस बीच देखा जाए तो एक और सीरीज है जो खटाई में पड़ती नजर आ रही थी लेकिन अब उसकी भी शुरुआत होने वाली है, क्योंकि सरकार से अनुमति मिल चुकी है जिसे लेकर खिलाड़ी गदगद है लेकिन यह दो टीम ऐसी है जिसके भारत के साथ संबंध कभी भी ठीक नहीं रहे।

IPL 2025: आपस में भिडे़गे भारत के दो सबसे बड़े दुश्मन

IPL 2025

हम यहां भारत के जिन दो सबसे बड़े दुश्मन टीमों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश है, जिसकी भारत के साथ कभी भी नहीं बनती है। दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब बांग्लादेश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हवाले से यह बताया गया है कि उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है।

हालांकि अभी भी आधिकारिक रूप से पत्र मिलना बाकी है लेकिन सरकार ने सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया है कि वह टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने की अनुमति दे देगी। दरअसल भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर रोक लगा दी थी।

दोनों टीमों के बीच होगा गजब का रोमांच

आपको बता दे कि पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को यूएई के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए जल्द ही यह टीम रवाना होगी लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जो टी-20 मैच है, वह ऐसे वक्त में खेला जा रहा है जब भारत में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ राउंड के मुकाबले खेले जा रहे होंगे।

इससे यह पहले ही स्पष्ट हो चुका था कि बांग्लादेश के जो खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं, वह भारत आईपीएल के बचे हुए शेष मुकाबले के लिए नहीं आएंगे। आपको बता दे कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच 27 मई को खेला जाएगा। पहले यह 25 मई से 3 जून तक खेला जाना था, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग के सस्पेंड होने के बाद इसे 2 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया, जिसका आखिरी मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा।

Read Also: RCB vs KKR: बारिश बिगाड़ देगी आरसीबी बनाम केकेआर मैच का खेल, जानें अगर रद्द हुआ मुकाबला तो कौन होगा बाहर