Indian Team Squad For England Tour: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा (IND vs ENG) चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं भारत की महिला क्रिकेट टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसमें पांच टी20 इंटरनेशनल और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। महिला टीम के दौरे की शुरुआत 28 जून से होगी। दोनों ही सीरीजों के लिए महिला सिलेक्शन कमेटी ने टीम का एलान कर दिया है।

36 साल की हरमनप्रीत कौर फिर बनीं कप्तान (IND vs ENG)

बता दें कि 36 साल की हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम का नियमित कप्तान हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए भी अनुभवी हरमनप्रीत कौर को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दोनों सीरीजों के लिए उकप्तान बनाया गया है।

पहले टी20 और फिर होगी वनडे सीरीज (IND vs ENG)

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 28 जून को होगा। वहीं आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। फिर 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (IND vs ENG)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड (IND vs ENG)

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मुकाबला- 28 जून, ट्रेंट ब्रिज (7 PM IST)

दूसरा मुकाबला- 01 जुलाई, सीट यूकीन स्टेडियम (11 PM IST)

तीसरा मुकाबला- 04 जुलाई, केनिंग्टन ओवल (11:05 PM IST)

चौथा मुकाबला, 09 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (11 PM IST)

पांचवां मुकाबला, 12 जुलाई, एजबेस्टन (11:05 PM IST)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला मुकाबला- 16 जुलाई, द रोज बॉल (5:30 PM IST)

दूसरा मुकाबला- 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (3:30 PM IST)

तीसरा मुकाबला- 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड (5:30 PM IST)।

Read more:

Mumbai Indians ने प्लेऑफ के लिए बदली अपनी टीम, 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी की हार्दिक पंड्या के टीम ए एंट्री